धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव एवं प्रदेश प्रभारी नवनीत कौर की उपस्थिति में जिला युवा कांग्रेस की प्रथम कार्यकारिणी बैठक जिलाध्यक्ष आदित्य आनंद के नेतृत्व में हुई। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने, युवाओं को संगठन से जोड़ने एवं मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी नवनीत कौर ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ है। जिला युवा कांग्रेस की यह प्रथम कार्यकारिणी बैठक संगठन को नई दिशा और नई ऊर्जा देने का कार्य करेगी। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण युवा, मजदूर और गरीब वर्ग सबसे अधिक परेशान हैं। मनरेगा जैसी योजनाओं को कमजोर कर गरीबों से उनका अधिकार छीना जा रहा है। युवा कांग्रेस म...