साहिबगंज, जनवरी 22 -- मंडरो। प्रखंड परिसर में गुरुवार को मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से भव्य धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. विमल देव भगत ने की,जबकि बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रखंड प्रभारी मोहम्मद कलीमुद्दीन भी मौजूद थे।धरना को संबोधित करते हुए डॉ.विमल देव भगत ने कहा कि मनरेगा कोई साधारण योजना नहीं,बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ है।उन्होंने आरोप लगाया कि योजना के स्वरूप और नाम में बदलाव कर गरीब किसानों और मजदूरों के पेट पर बुलडोजर चलाने की साजिश रची जा रही है,जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से पहले गरीब मजदूर और महिलाएं स्वयं अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार यो...