गोरखपुर, सितम्बर 24 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा ब्लॉक के सीहापार गांव में मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर बीडीओ की तहरीर पर ग्राम प्रधान, प्रधान पति समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सत्यकाम तोमर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सीहापार गांव के डीहुलिया और गुजराहा पोखरा पर खुदाई कार्य में गड़बड़ी की गई है। बीडीओ के अनुसार, ग्राम प्रधान मांडवी शुक्ला, उनके पति राहुल शुक्ला, रोजगार सेवक दीपेंद्र नारायण मौर्य और महिला मेट ने श्रमिकों के कपड़े बदलकर 175 फर्जी हाजिरी लगाई। मास्टर रोल में श्रमिकों के नाम दर्ज हैं लेकिन वास्तविक काम नहीं कराया गया। जांच में सामने आया कि ग्रामीण छविनाथ यादव ने तहसील दिवस पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच में अनियम...