छपरा, जून 17 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। रिविलगंज प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीसी की अहम बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने की। सात निश्चय, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड , आयुष्मान कार्ड, बिजली, स्वास्थ्य, जन वितरण प्रणाली, पीएम आवास योजना, पीएचईडी, लोहिया स्वच्छता अभियान, शौचालय, कृषि, पीएम किसान योजना, भूमि लगान, दाखिल खारिज, परिमार्जन पल्स, आरटीपीएस, श्रम विभाग समेत कई योजनाओं की समीक्षा हुई। बीडीओ रीतेश कुमार सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि सरकारी योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से लागू करना प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से काम करें। जनता और जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें। उन्होंने पीएचईडी के जेई क...