संभल, जून 18 -- विकासखण्ड बहजोई के गांव बेहटा जयसिंह स्थित मनरेगा पार्क में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने ट्रेच बनाकर कैच द रेन अभियान का शुभारंभ किया। इस बीच जल दूतों को माला पहनाकर सम्मान किया गया। मंगलवार को मनरेगा पार्क पहुंची डीएम व सीडीओ ने वर्षा जल संचयन के लिए ट्रेंच खुदाई को फावड़ा चलाया। डीएम ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जिले में मनरेगा के माध्यम से ट्रेंच खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसमें एक बार वर्षा जल भरने से करीब 453 लीटर पानी से ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों के मनरेगा पार्क व गौशालाओं में पांच हजार ट्रेंच की खुदाई कराते हुए करीब 22 लाख 65 हजार लीटर पानी का रिचार्ज होगा। इस बीच डीएम, सीडीओ ने हरीशंकरी पौधरोपण भी किया। इस दौरान डीडीओ रामआशीष, डीआईओ बृजेश कुम...