फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मनरेगा में आखिरकार जिस तरीके से काम चल रहा है उससे मजदूरों को काम के लाले पड़ रहे हैं। जनपद में अभी भी 246 गांव ऐसे हैं जहां पर शनिवार को धेला भर का काम नहीं हुआ। सबसे अधिक मनरेगा की दुर्गति नवाबगंज और मोहम्मदाबाद ब्लाक में हो रही है। मानीटरिंग के अभाव में मनरेगा मजदूरों को निराशा हाथ लग रही है। यह स्थिति तब है जबकि पौधरोपण जैसा अभियान भी शुरू हो चुका है। जनपद मेंे मनरेगा की स्थिति पिछले काफी समय से पटरी पर नही आ रही है। अचानक काम की रफ्तार सुस्त होने से मजदूरों का भी भला नही हो पा रहा है। ऐसे समय में जबकि इस समय खेतीबाड़ी में ज्यादा काम नही है फि र भी मनरेगा मजदूरों को अपेक्षा अनुसार काम नही मिल पा रहा है। शनिवार को मनरेगा के आंकड़ों को देखें तो जनपद में 12085 ही मजदूरों को रोजगार मिला। सब...