फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- मनरेगा योजना को नाम हटाने पर कांग्रेसियों में उबाल है। कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी। सोमवार को कांग्रेस गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों की पोल खोली जाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि ऐतिहासिक अधिकार आधारित जन क़ानून महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त कर भाजपा सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नाम और मूल्यों को मिटाने की सोची समझी राजनीतिक चाल चल रही है। जिसे कांग्रेसी सफल नहीं होने देंगे। इसके विरोध में 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे गांधी पार्क पर महात्मा गाँधी की तस्वीरों के साथ जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा सयुंक्त प्रदर्शन किया जायेगा। कांग्रेसी समय से धरना प्रदर्शन में पहुंच कर शामिल हों।

हिंदी हिन्...