गंगापार, जनवरी 13 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद । भाजपा सरकार महात्मा गांधी के विचारों की विरोधी रही है और गोडसे को अपना आदर्श मानती है। पर सरकार को इस बात को ठीक से समझ लेना चाहिए कि पुन: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू नहीं किया जाता तो कांग्रेस संघर्ष और आंदोलन करना जारी रखेगी। उक्त बातें मुबारकपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज देश में युवा, बेरोजगार, किसान, छात्र सभी परेशान हैं जिसका विकल्प और समाधान सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। आप सबको कांग्रेस पार्टी से जुड़कर सारी समस्याओं का हल ढूंढना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुनील पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सददाम हुसैन सिद्दीकी, जिला महासचिव सूफिया बानो, उर्मिला स...