भभुआ, सितम्बर 27 -- प्रथम चरण में कैमूर जिले के हर प्रखंड मुख्यालय में बाजार खोलने की बनी थी योजना, 146 पंचायतों में खोला जाना है बाजार स्थानीय किसानों के उत्पाद को वाजिब मूल्य दिलाना सरकार का है उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर बाजार खुल जाने से ग्राहकों के समय और पैसों की होगी बचत बोले डीपीओ, जमीन आवंटन के अभाव में स्थापित नहीं हो सके ग्रामीण हाट (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मनरेगा ने कैमूर जिले में एक भी ग्रामीण हाट स्थापित नहीं किया। इसका कारण भूमि का आवंटन नहीं होना बताया गया है। इस कारण किसानों और उपभोक्ता दोनों को परेशानी हो रही है। मनरेगा योजना से पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला की सभी 146 पंचायतों में ग्रामीण हाट का निर्माण कराया जाना है। प्रशासन द्वारा पहले चरण में जिले के सभी 11 प्रखंडों की एक-एक पंचायतों में हाट निर्म...