संभल, दिसम्बर 22 -- संभल। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के नियमों में किए गए बदलाव और फंडिंग में कटौती के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सदर तहसील संभल में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ की है। पहले योजना में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत थी, जिसे घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे गरीब मजदूरों और ग्रामीण क्षेत्रों पर सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार 100 से 125 दिन रोजगार देने की बात कर रही है, लेकिन ...