साहिबगंज, नवम्बर 11 -- साहिबगंज। झारखंड राज्य का 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को साहिबगंज प्रखंड कार्यालय में मनरेगा दिवस मनाया गया। इस मौके पर बीडीओ बासुकीनाथ टुडू की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनरेगा बीपीओ शंकर कुमार ने किया। मौके पर मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के अलावा मनरेगा की उपलब्धि आदि पर सभी ने विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेट, बागवानी सखी, कार्यालय कर्मी आदि को प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मनरेगा मेट निशा कुमारी, उत्कृष्ट बागवानी सखी के लिए काजल कुमारी, मुन्नी कुमारी एवं प्रमिला कुमारी, उत्कृष्ट कम्प्युटर ऑपरेटर विवेक राज व सौरभ कुमार को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र प्रद...