चतरा, फरवरी 6 -- लावालौंग प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले मनरेगा कर्मियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। कर्मियों की मेहनत और लगन की बदौलत यह योजना प्रखंड में सफलता की ओर अग्रसर है। इस दौरान प्रखंड में कार्यरत विभिन्न कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीपीओ निरंजन कुमार सिंह, मनरेगा के जेई, रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपर...