पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड के 18 पंचायत में से 9 पंचायत क्षेत्र के मनरेगा जॉब कार्ड धारियों के लिए ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व मनरेगा कार्यालय के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने किया।आयोजित शिविर में जगनी, पोठिया रामपुर, गोकुलपुर, बिठनौली पश्चिम एवं बिठनौली पूरब और काझा, बेलारिकावगंज, सहारा, मजरा समेत कुल 9 पंचायतों से जॉब कार्ड धारियों ने पहुँच कर लाभ उठाया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 1200 से अधिक खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक सह मनरेगा मजदूरों का ई-केवाईसी पूरा किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ई-केवाईसी के जरिए वास्तविक मजदूरों की पहचान सुनिश्चित होती है, जिससे यह ...