बक्सर, नवम्बर 15 -- पारदर्शिता 22.12 प्रतिशत मजदूरों की ई-केवाईसी और फेस कैप्चरिंग पूरी कर ली गई है डोर टू डोर मजदूरों का फोटो क्लिक करके आधिकारिक एप पर अपलोड होंगे बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान में पूरी पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए शासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब जिले के सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की फेस कैप्चरिंग और ई-केवाईसी की जा रही है। इस नई तकनीक से मजदूरों की हाजिरी में होने वाली गड़बड़ियों पर लगाम लगेगी और केवल वास्तविक मजदूर को ही भुगतान हो सकेगा। मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 22.12 प्रतिशत मजदूरों की ई-केवाईसी और फेस कैप्चरिंग पूरी कर ली गई है। मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल एक्टिव मनरेगा जॉब कार्ड धारको...