रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, हिन्दु्स्तान ब्यूरो। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पेश करने का प्रस्ताव लाया है। यह अत्यंत चिंताजनक और सुनियोजित कदम है। मनरेगा जन आंदोलनों से जनमा कानून है, जो हर हाथ काम दो, काम का पूरा दाम दो के वादे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस कानून ने गांव में रहने वाले लोगों को काम मांगने का कानूनी अधिकार दिया। पूरे ग्रामीण भारत में सौ दिनों के रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की। विकेंद्रित शासन को मजबूत किया। महिलाओं और भूमिहीनों को सशक्त बनाया। इसके माध्यम से श्रम की गरिमा को कायम रखा। अब इस अधिनियम से महात्मा गांधी का नाम हटाना षड्यंत्र से कम नहीं है। महात्मा गांधी श्रम की गरिमा, सामाजिक न...