पटना, फरवरी 16 -- माकपा राज्य कमेटी ने मनरेगा फर्जीवाड़ा की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा है कि पार्टी लगातार इसके खिलाफ आवाज उठाती रही है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से सही तरीके से जांच की जाए तो भ्रष्टाचार की कई परतें खुल जाएंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस भ्रष्टाचार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड और जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी सभी शामिल हैं। मुखिया के माध्यम से फर्जी मजदूरों की सूची कार्यक्रम पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जाती है। इन फर्जी व्यक्तियों को जिनका नाम मजदूर के रूप में दर्ज किया गया है, उन्हें मजदूरी का छोटा हिस्सा देकर सारा पैसा डकार लिया जाता है। इस प्रकार हर महीने करोड़ों रुपये भ्रष्टाचारियों के खाते में जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...