मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, अजय कुमार पांडेय। जिले में मनरेगा में गड़बड़ी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले हाजिरी गड़बड़ी और अब योजना में उम्र के अलावा कई तरह की अनियमितता सामने आई है। इसमें किराना दुकान चलाने वालों से लेकर 80 साल से अधिक उम्र के नौ हजार से अधिक लोगों का ना केवल जॉब कार्ड बना है, बल्कि 139 लोगों को उन जॉब कार्ड पर काम भी दिया दिखाया गया है। उनमें 100 वर्ष से अधिक उम्र की महिला मजदूर भी शामिल है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा राष्ट्रीय पोर्टल पर अपलोड किए गए डाटा के अनुसार पूरे जिले में 80 साल और उससे ऊपर के 9394 मनरेगा जॉब कार्डधारी हैं। इनमें से 139 लोगों को काम मांगने पर पंचायत स्तर से वित्त वर्ष 2025-26 में काम दिया गया। काम पाने वालों में पारू प्रखंड के मोहब्बतपुर पंचायत के इसी गांव के नंदू ठाकु...