अमरोहा, मई 6 -- क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और बहनोई गजनबी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा मजदूर दर्शाने के चर्चित मामले में फंसे पंचायत सचिवों व लेखाकार की याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। इससे पहले हाईकोर्ट ने लेखाकार वीरेंद्र पाल सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी थी। वहीं, पंचायत सचिवों ने पुलिस कार्रवाई को निराधार बताते हुए एफआईआर को चुनौती दी थी। पिछली तारीख पर सरकारी अधिवक्ता द्वारा काउंटर एफिडेविट दाखिल नहीं किए जाने पर मामले में सुनवाई टल गई थी। हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं पर अगली सुनवाई के लिए छह मई की तारीख नीयत की थी। गौरतलब है कि जोया ब्लॉक के गांव पलौला में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की ससुराल है। शबीना की सास गुले आयशा मौजूदा ग्राम प्रधा...