संवाददाता, मई 19 -- क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की ससुराल से जुड़े मनरेगा घपले में फंसे तत्कालीन तीन ग्राम पंचायत सचिव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। याचिका पर जारी सुनवाई के बीच हाईकोर्ट ने चार्जशीट दाखिल नहीं होने और अगली सुनवाई नहीं होने तक तीनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इससे पूर्व हाईकोर्ट ने आरोपियों में शामिल तत्कालीन लेखाकार बिजेंद्र पाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जानकारी के मुताबिक फरवरी माह में जोया ब्लॉक की ग्राम पंचायत पलौला में मनरेगा मजदूरी हड़पने के नाम पर की गई घपलेबाजी का चौकाने वाला खुलासा हुआ था। दरअसल, पलौला में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना की ससुराल है और उनकी सास गुले आयशा मौजूदा ग्राम प्रधान हैं। शमी की बहन शबीना व बहनोई गजनवी समेत परिवार के 18 लोगों के जॉब कार्ड बनाकर मजदूरी निकाली जा रही थी।...