रांची, अगस्त 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मनरेगा के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखी कार्यशाला बुधवार को बीडीओ राहुल उरांव की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास की रीढ़ है। मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम आम की बागवानी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। बागवानी में इंटरक्रॉपिंग किसानों की खुशहाली का एक बेहतरीन जरिया है। इससे किसान साल भर बागवानी के साथ-साथ खेती का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बागबानी, दीदीबाड़ी के अलावा कई महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। प्रखंड के बीपीओ ने एनएमएमएस के संबंध में बताया कि सभी योजनाओं में यह प्रणाली लागू हो जाएगी। इससे मजदूरों की हाजिरी बनाई जाएगी। वहीं सभी पंचायत में मनरेगा पार्क विकसित करना है। इसके लिए आप सभी को उपयुक्त स्थल के चयन के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत...