प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 24 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पिछड़ा वर्ग सम्मलेन एवं मनरेगा बचाओ संग्राम से संबंधित महत्वपूर्ण चौपाल का आयोजन शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 24, सदर बाजार में हुआ। आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एसआईआर जिला कोऑर्डिनेटर रामशिरोमणि वर्मा के नेतृत्व में हुआ l चौपाल की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने की। डॉ. नीरज त्रिपाठी और रामशिरोमणि वर्मा ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। वर्तमान सरकार लगातार मनरेगा को कमजोर करने की साजिश कर रही है एवं मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं, जिसे कांग्रेस किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी। मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में पूरी तरह बहाल करना हमारी प्रमुख मांग है। मनरेग...