रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भाकपा (माले) के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को समाप्त कर विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) विधेयक लाने और उसे कानून बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। पार्टी नेताओं ने कहा कि बिना व्यापक चर्चा और हितधारकों से परामर्श के मनरेगा को खत्म कर नया कानून लाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मांग आधारित और काम के अधिकार की गारंटी देने वाली योजना को समाप्त करने से मजदूरों के रोजगार अधिकारों को गंभीर नुकसान होगा। भाकपा (माले) के जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि किसान और खेत मजदूर लंबे समय से मनरेगा को कृषि कार्यों से जोड़ने की मांग कर रहे थे, लेकिन नई योजना में खेती...