बक्सर, दिसम्बर 22 -- खेग्रामस देश के बारह करोड़ गरीब मजदूरों व आदिवासियों के हकों पर हुआ है हमला मनरेगा खत्म कर कॉपोरेट को सस्ता व असुरक्षित श्रम उपलब्ध कराना उद्देश्य फोटो संख्या- 16, कैप्सन- सोमवार को मनरेगा खत्म करने के खिलाफ विरोध मार्च में शामिल पूर्व विधायक डॉ अजीत कुशवाहा व अन्य। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। मनरेगा को खत्म करने के खिलाफ सोमवार को देशव्यापी अभियान के तहत अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने डुमरांव में विरोध मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव नवीन कुमार, खेग्रामस जिला सचिव नारायण दास, जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, डुमरांव माले सचिव धर्मेंद्र सिंह, ऐपवा नेत्री रेखा देवी व पूजा यादव ने संयुक्त रुप से किया। जुलूस माले कार्यालय से शुरु होकर डुमरांव बाजार, शहीद पार्क...