गिरडीह, दिसम्बर 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को खत्म करने के खिलाफ शनिवार को झामुमो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह और संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने किया। सभा में मनरेगा को फिर से लागू करो, जी राम जी कानून वापस लो, मजदूरों को काम मांगने का अधिकार देना होगा, मजदूरों को रोजगार की गारंटी देना होगा, महात्मा गांधी का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, तानाशाही बंद करो जैसे नारे लगाए गए। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार की गारंटी देता था और मनरेगा में मजदूर काम मांगते थे। पंद्रह दिनों के अंदर सरकार मजदूरों को काम देने के लिए बाध्य थी। काम नहीं देने पर मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता देने का का...