हजारीबाग, दिसम्बर 23 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। वाम दलों के द्वारा वी बी- जी राम जी बिल ( विकसित भारत गारंटी फोर रोजगार एंड आजीविका मिशन - ग्रामीण का राष्ट्रव्यापी विरोध करने के आह्वान पर हजारीबाग में वाम दलों ने मार्च निकाल कर मोदी सरकार का विरोध करते हुए नई बिल की प्रति जलाईं और धरना स्थल पर सभा किया । सभा को सम्बोधित करते हुए सी पी एम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ी सोशल सिक्योरिटी स्कीम है । यह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत के गांव में लागू है ।अब तक इससे लगभग 25 करोड़ मजदूर जुड़ चुके हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के हैं । उन्होंने कहा कि 14.33 करोड़ तो ऐसे हैं जो लगातार एक्टिव है ।यह कानून 2.69 लाख ग्राम पंचायत ,70,000 से अधिक प्रखंड और 700 से अधिक जिलों में मनरेगा की पहुंच है । जबकि नई विधेयक को केन्...