साहिबगंज, अगस्त 9 -- राजमहल,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मनरेगा को लेकर राजमहल व उधवा के कर्मियों का संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बीडीओ मो यूसुफ,परियोजना पदाधिकारी डॉ सुधीर मुर्मू, बीपीओ श्वेता, गगन बापू, प्रियरंजन कुमार,सत्यप्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया । प्रशिक्षक के रूप में परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू और सहायक अभियंता फ्रांसिस किस्कू द्वारा दोनों प्रखंड से आए बीपीओ , सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,ग्राम रोजगार सेवक को मजदूरों की ऑनलाइन हाजरी एनएमएस एप , ई केवाईसी, जिओ टैग , फेंसिंग और बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई । मौके पर क्षेत्र भ्रमण कर भौतिक रूप से प्रैक्टिकल भी करवा कर दिखाया गया। मौके पर सहायक अभियंता विकास कुमार चौधरी,प्रवीण...