गौरीगंज, जनवरी 11 -- अमेठी। संवाददाता मनरेगा में प्रस्तावित बदलावों को लेकर कांग्रेस पार्टी जन जागरण अभियान चलाएगी। यह बात अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने रविवार को राजीव गांधी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम और स्वरूप में किया जा रहा बदलाव गांधी जी के विचारों और ग्रामीण सशक्तिकरण की भावना पर सीधा हमला है। सांसद ने आरोप लगाया कि मनरेगा का नाम बदलकर वीबी जी राम जी किया गया और महात्मा गांधी का नाम हटा दिया गया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि गांव समृद्ध बनें और ग्रामीणों को सम्मानजनक रोजगार मिले, इसी सोच के साथ इस योजना का नाम रखा गया था। किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर...