मिर्जापुर, जनवरी 21 -- जमालपुर। मनरेगा बचाओ महासंग्राम के तहत बुधवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमालपुर ब्लॉक के ग्राम सभा भभौरा एवं ग्राम सभा देवरिला में सभा कर ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि यह सरकार मनरेगा को खत्म करना चाहती है जो 125 दिन काम का झुनझुना दिखाया जा रहा है वह मुंगेरीलाल के हसीन सपनों जैसा है। जब सौ दिन मनरेगा के माध्यम से काम देने की बात थी तब तो काम नहीं दे पाए। अभी तक मनरेगा के श्रमिकों के काम का पैसा बकाया है। अब नया नाम दे कर 125 दिन बढ़ाने से लोगों का भला नहीं होगा। जब दस फीसदी राज्य सरकार और 90फीसदी केंद्र सरकार को पैसा देना था। तब तो काम नहीं दे पाए अब 40 फीसदी राज्य सरकार और 60 फीसदी केंद्र सरकार को पैसा देना होगा तब राज्य सरकारें ...