श्रावस्ती, जनवरी 11 -- श्रावस्ती, संवाददाता। मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाव संग्राम अभियान शुरू किया है। जिसके तहत रविवार को कांग्रेसियों ने जिले में सत्याग्रह कर विरोध जताया। साथ ही नारेबाजी की। जिला मुख्यालय भिनगा स्थित पटेल तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला कोऑर्डिनेटर अमन पांडेय के नेतृत्व में प्रतीकात्मक भूख हड़ताल किया। इस दौरान जिला कोऑर्डिनेटर अमन पांडेय ने कहा कि मनरेगा योजना में हो रही लगातार बजट कटौती व ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमले के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मनरेगा कोई खैरात नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों और मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है। सरकार की नीतियों के कारण गांवों में काम बंद हो रहा है, मजदूर पलायन को मजबूर...