नोएडा, जनवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने दादरी के मोहियापुर में आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक देन है, जिसने करोड़ों गरीब परिवारों को सम्मान के साथ रोजगार देने का काम किया। भाजपा सरकार मनरेगा को 'जी राम जी' जैसे प्रयोगों के जरिए इसके मूल स्वरूप से हटाकर कमजोर करना चाहती है। जिला कांग्रेस कमेटी मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत गांव-गांव जाकर जनता को सच्चाई बताएगी और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल कराने तक संघर्ष जारी रखेगी। इस मौके पर दयाराम मैनेजर,नीरज लोहिया, मुकेश शर्मा, अतर सिंह, निशा शर्मा, रजन सिंह, रिजवान चौधरी, महेश लोहिया, कपिल भ...