जहानाबाद, जनवरी 16 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनरेगा को फिर से बहाल करने, चार श्रम कोड को समाप्त करने तथा मजदूर और किसान की अन्य मांगों के लिए शुक्रवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने कॉर्पोरेट कंपनियों के पक्ष में आम मेहनतकश जनता पर हमले तेज कर दिए हैं। एक बड़ा हमला मनरेगा को जी राम जी विधेयक से बदलना है। मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने सहित मनरेगा के अंदर तमाम प्रावधानों को बदलकर मजदूरों के हक पर कुठाराघात किया गया है। राम का नाम लेकर गरीबों पर हमले तेज किये जा रहे हैं। बिजली विधेयक 2025 को लाकर आम लोगों के ऊपर बहुत बड़ा बोझ लादा गया है। नया बीज विधेयक 2025 किसान और जन विरोधी कार्रवाई है। चार श्रम संहिता लाकर देश के मजदूर वर्ग पर खुला प्रह...