गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गावां। महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीण विकास का एक बेहद सशक्त माध्यम है। इस योजना को युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से और ज्यादा प्रभावी तरीके से पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने के लिए प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। बीडीओ महेंद्र रविदास के मार्गदर्शन में युक्तधारा पोर्टल पर प्रभावी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन बीडीओ महेंद्र रविदास के सभा कक्ष में किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत युक्तधारा पोर्टल पर कैसे कार्य करना है, की विस्तृत जानकारी मंगलवार को मनरेगा से जुड़े सभी कर्मियों को प्रदान की गई। क्या है युक्त धारा पोर्टल युक्तधारा पोर्टल ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और बेहतर निगरानी के लिए एक डिजिटल मंच है। इस माध्यम का उपयोग अब ग्राम...