रांची, फरवरी 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आम बजट पेश होने के बाद कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए आम बजट में कुछ भी नहीं है। 11 वर्ष से मोदी सरकार ने खोखले नारे देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। यह बजट मनरेगा को नष्ट करने का एक और प्रयास दिखाता है।' लिखा कि बजट में नौकरी सृजन के लिए कोई दृष्टि नहीं है। किसानों के लिए कोई एमएसपी गारंटी नहीं है। सांसद ने कहा है कि बजट से यह संदेश गया है कि यह सरकार केवल अपनी राजनीति के लिए चुनाव संबंधी नौटंकी करने में सक्षम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...