बलिया, अगस्त 19 -- बलिया, संवाददाता। मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा मजदूरों के भुगतान में हेराफेरी पर लगाम लगाने की दिशा में विभाग लगातार नए प्रयोग कर रहा है। इसी क्रम में 'युक्तधारा पोर्टल को लांच किया जा रहा है। यह पोर्टल पंचायतों में मनरेगा, एकीकृत बंजर भूमि विकास परियोजना (आईडब्ल्यूएमपी) और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) में हुए विकास कार्यों की परख के लिए तस्वीरों का संग्रह करेगा। नए पोर्टल के लांचिंग के लिए 19 अगस्त को यानि आज पूर्वांचल के नौ जिलों के अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्वांचल के सभी दस जिलों बलिया, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़, संत रविदास नगर, मऊ, मिर्जापुर, जौनपुर के अलावा जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा और चित्रकूट में तैनात डिप्टी कमिश्नर मनरेगा, एपीओ समेत ब्लॉक स्तरीय अधिक...