आरा, दिसम्बर 22 -- -प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया -केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ग्रामीण रोजगार पर दुष्प्रभाव का आरोप आरा,निज प्रतिनिधि केंद्र सरकार की ओर से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर किए जाने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम व उनकी वैचारिक-संवैधानिक विरासत पर हो रहे निरंतर हमलों के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर सोमवार को भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन को मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ग्रामीण रोजगार, गरीब मज...