लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मनरेगा के कामों में पारदर्शिता लाने और मजदूरों के भुगतान में हेरफेर रोकने में 'युक्तधारा' सहायक होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह पोर्टल योजना को पारदर्शी बनाएगा। केशव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2026-27 से मनरेगा के सभी काम युक्तधारा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। हर कार्ययोजना, स्थान, लागत और प्रगति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। योजनाओं को भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआइएस) के आधार पर दर्ज किया जाएगा यानी किस गांव में, किस जगह, कितने क्षेत्रफल में और कितनी लागत से काम होना है, यह पूरी जानकारी मानचित्र पर दर्ज होगी। इससे न तो एक ही जगह दोबारा काम दिखाया जा सकेगा और न ही अतिरिक्त भुगतान की कोई संभावना रहेगी। गांवों में जो भी काम होंगे, उसकी पूरी जानकारी अब खुले तौर पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताय...