लातेहार, अप्रैल 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा के तहत 23 मिट्टी -मोरम सड़क निर्माण योजना का चयन किया गया है। उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलते ही उसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो में 12 किलोमीटर मिट्टी मोरम सड़क का निर्माण करने का आदेश प्राप्त हुआ है। अभी फिलहाल किसी पंचायत में आधा किलोमीटर तो किसी मे उससे कम सड़क निर्माण के लिए चयन किया गया है। उक्त चयनित सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए जिला को रिपोर्ट भेज दी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पंचायतो में जरूरत के मुताबिक दो से चार सौ मीटर तक अन्य सड़क का निर्माण के लिए भी चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...