फरीदाबाद, जनवरी 11 -- नूंह,। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मनरेगा में किए जा रहे बदलावों के विरोध में गांधी पार्क में धरना और उपवास रखा गया। कार्यक्रम में नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका विधायक इंजीनियर मामन खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हाजी शहीदा खान पूर्व विधायक और पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद शामिल हुए। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मनरेगा से गांव, किसान और मजदूर को मजबूती मिली है। मजदूरों को अपने गांव में काम मिलता था और यह योजना रोजगार की गारंटी थी। उन्होंने कहा कि नए नियमों से अब काम की गारंटी खत्म की जा रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मनरेगा को कमजोर कर महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर सरकार की नीतियों की सच्चाई जनता को बता...