चतरा, नवम्बर 13 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत शीतलपुर टोला में अबुआ आवास,जनमन आवास का विधिवत् उद्घाटन मनरेगा के स्टेट कोऑर्डिनेटर तारक दास एवं पीएमएवाईजी के जिला कोऑर्डिनेटर राजदीप कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ के रूप में राकेश प्रसाद यादव,पीएमएवाईजी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर फरहत नाजनी, प्रखंड प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सह पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, प्रकाश राणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आवास उद्घाटन के उपरांत आदिम जनजाति परिवारों के लाभुकों के बीच घरों की चाबी दी गई एवं लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। वहीं आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच अधिकारियों ने लूंगी धोती का भी वितरण किया। इस दौरान बिरहोर प...