जमशेदपुर, अगस्त 10 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में मनरेगा के लिए सामग्री की आपूर्ति करने वाले कारोबारियों में बेचैनी है। उनसे ग्रामीण विकास विभाग ने वादा तो किया है कि उनका बकाया जल्द चुका दिया जाएगा, परंतु आवंटन आधा-पौना भेज दिया गया है। इसके कारण सामान सप्लायरों में इस बात को लेकर बेचैनी है कि पहले उनका भुगतान कर दिया जाए, फिर किसी और का हो। इसकी वजह यह है कि बीते आठ महीने से बकाये का भुगतान नहीं हुआ है। मनरेगा के लिए राज्य सरकार ने जिला को मात्र 16 करोड़ का आवंटन दिया है। हालांकि बकाया करीब 40 करोड़ है। इसके कारण सप्लायरों में मारामारी की स्थिति है। हालांकि ग्रामीण विकास विभाग ने दिलासा दिया है कि जल्द ही पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। इस मामले में जानकार बताते हैं कि पूर्व में सप्लायरों को चेक काटकर दिया जाता था। परंतु अब उन्हें भुगतान करने के...