पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। मनरेगा के लोकपाल ने मनरेगा कार्यो में फर्जी एनएमएमएस एवं अधिनियम के उल्लंघन में 53415 रुपये की रिकवरी के साथ संबंधित मनरेगा कर्मियों से एक-एक हजार जुर्माने की रकम की वसूली के आदेश जारी कर दिए है। पूरनपुर में भीमपुर नौगजा के मजरा केशवपुर ताल्लुक आनंदपुर निवासी ग्राम प्रधान विकास कुमार यादव के रिश्तेदार नीरज यादव ने शपथ पत्र के साथ लोकपाल मनरेगा कार्यालय में मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। इसमे लोकपाल मनरेगा गेंदनलाल वर्मा ने तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी शिरीष वर्मा से प्रकरण में जांच रिपोट सात दिनों में मांगी थीं। पर जांच आख्या नहीं मिली। तब लोकपाल मनरेगा ने खुद जांच कर गांव चितरपुर स्थित पंचायत घर में ग्राम पंचायत सचिव ओमप्रकाश, ग्राम प्रधान विकास कुमार यादव, पंचायत सहायक एवं तकनीकी सहायक केके ग...