सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- सुलतानपुर, संवाददाता। धनपतगंज ब्लॉक की विनगी ग्रामसभा में मनरेगा योजना के तहत जेसीबी से तालाब खुदाई कर मनरेगा के लाखों रूपये हड़पने के मामले में ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। विनगी निवासी रामप्रताप ने न्यायिक मजिस्ट्रेट राधिका राज की कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि और रोजगार सेवक की मिलीभगत से जेसीबी से तालाब की खुदाई कर फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम पर मनरेगा फंड से चार लाख 76 हजार 280 रूपए निकाल लिए गए। सरकारी धन के गबन की शिकायत पुलिस व खण्ड विकास अधिकारी से की लेकिन कार्रवाई नही हुई। साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने थानाध्यक्ष धनपतगंज को प्रधान श्रीमती देवी, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाठक और रोजगार सेवक दयाराम पर केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस...