पाकुड़, दिसम्बर 22 -- महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बिरकिट्टी पंचायत के गदरपाड़ा गांव के लतीफ शेख ने मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ लेकर अपनी अनुपयोगी पड़ी लगभग एक एकड़ जमीन पर बागवानी व खेती कर हरियाली फैलाई है। लतीफ शेख को जानकारी मिली कि मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में योजना पारित होने के बाद योजना की स्वीकृति मिली। जिसकी योजना संख्या- 3414005010/आईएफ/7080903192404 है। जिसकी प्राक्कलित राशि- चार लाख, बीस हजार चार सौ बीस रुपए थी। योजना का लाभ मिलने के बाद लतीफ शेख ने अपनी अनुपयोगी पड़ी जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी का काम किया। जिसमें उसने आम, अमरूद, कटहल, नींबू आदि के पौधे लगाए। बिरसा हरित ग्राम योजना के साथ-स...