बाराबंकी, सितम्बर 19 -- बेलहरा। राजा महमूदाबाद के किले में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर नकदी समेत बेशकीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने किले से 35 हजार रुपये नकद और चांदी के चम्मच, चांदी की छुरी समेत कीमती आभूषणों को गायब कर दिया। यह चोरी उरूच फातिमा पत्नी अमजाद हैदर के कमरे से हुई है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की तस्दीक कर रही है। स्थानीय नगर पंचायत ्थ्तित राजा महमूदाबाद के किले में घुसे चोरों ने दो गैस सिलेंडर, एक ट्राली बैग, पांच आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, एक एलईडी टीवी और चांदी के अलम चुराए। इसके अलावा, मुख्य हॉल की अलमारी में रखे चांदी के चम्मच और छुरी सहित अन्य सामान गायब कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी होते ही किले के सचिव अनवार हुसैन ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी...