गंगापार, दिसम्बर 26 -- मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी द्वारा सौ के बजाय वर्ष में 125 दिन काम देने की की जाब कार्ड धारकों को गारंटी योजना को लेकर मांडा के विभिन्न ग्राम सचिवालयों में ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम प्रधानों ने मनरेगा जाब कार्ड धारकों व ग्रामीणों को जागरुक किया। मांडा ब्लॉक के हाटा, मझिगवां, मांडा खास व बनवारी खास ग्राम सचिवालय में ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेन्द्र कुमार शुक्ल, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राधिका देवी द्विवेदी व मांडा खास में ग्राम प्रधान डाक्टर असद अली ने सरकार द्वारा मनरेगा नाम परिवर्तन के साथ सौ के बजाय साल भर में 125 दिन तक काम की जाब कार्ड धारकों को दिये गये रोजगार गारंटी की जानकारी दी। इसी तरह पयागपुर रमगढ़वा ग्राम पंचायत में भी इस योजना को शुरू करने पर भाजपा के महामंत्री अमरेश चंद्र मिश्रा पप्पू...