साहिबगंज, अगस्त 13 -- बोरियो, प्रतिनिधि। मनरेगा के सभी नये कार्यों में जियो टैगिंग और जियो फेसिंग मोबाइल एप का अनिवार्य रूप से उपयोग को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ नागेश्वर साव, परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिले के चार प्रखंडों- बोरियो, मंडरो, साहिबगंज एवं तालझारी के प्रखंड एवं पंचायत स्तर मनरेगा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण में 10 अगस्त से सभी नये कार्यो में जियो टैगिंग और जियो फैसिंग मोबाइल एप का उपयोग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक र्पारयोजना पदाधिकारी ने जियो टैगिंग और जियो फेसिंग की विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। मनरेगा में एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति,आवास य...