चतरा, मई 3 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत आम बगवानी हेतु गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 25 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 15 मई 2025 तक चलेगा। इस अभियान का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के लावालौंग, कोलकोले और मंधनिया पंचायत क्षेत्र में किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाना, फलदार वृक्षों को बढ़ावा देना और ग्रामीणों को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है। गड्ढा खोदने का यह कार्य न केवल पर्यावरण को समृद्ध करेगा बल्कि ग्रामीणों की आय वृद्धि और सतत विकास की दिशा में भी एक अहम कदम साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...