सासाराम, जून 17 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा कार्यालय में पीओ रमेश कुमार के अध्यक्षता में मंगलवार को मनरेगा कर्मियों व रोजगार सेवक के साथ बैठक हुई। बैठक में पीओ ने कहा कि मनरेगा द्वारा पौधरोपण के लिए किसानों के बीच विशेष अभियान चलाने की जरूरत है। किसान अपना निजी जमीन में ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन हरियाली की सफलता को लेकर किसानों के बीच वृक्षारोपण के लिए जागरूकता अभियान चलाकर फलदार व इमारती पौधा लगाने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...