कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विकास खंड के लेखाकार को प्रशासनिक व्यय विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक उनके द्वारा किसी भी तरह का कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। श्रम रोजगार उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने विकास खंड क्षेत्र के लेखाकार को भेजे पत्र में निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रशासनिक व्यय विवरण की सूचना मांगी गई थी, जिसमें ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे संविदा व सेवा प्रदाता को प्रशासनिक मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानदेय पर कितना व्यय किया गया है। लापरवाही का आलम यह है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी अभी तक इस तरह का विवरण लेखाकारों द्वारा उच्चाधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे ...