मुंगेर, नवम्बर 24 -- धरहरा,एक संवाददाता। प्रखंड के पंचायत भवन बंगलवा में सोमवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के करेली, कोठवा, वनवर्षा सहित कई पंचायतों में चल रहे योजनाओं की प्रगति, भविष्य की तैयारी और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। मनरेगा पीओ कुमार सुंदरम ने बताया कि ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए नदी किनारे संरक्षण कार्य, पुलिया निर्माण, आहार-चेकडैम पुनर्जीवन, पोखर गहराईकरण एवं विकसितकरण, पौधारोपण तथा पशुशेड निर्माण जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन योजना से न सिर्फ रोजगार सृजन हो रहा है, बल्कि स्थायी संपत्ति भी तैयार हो रही है। इसके बाद टीम ने करेली, कोठवा और वनवर्षा गांवों का दौरा कर चल रहे कार्यों का जमीनी निरीक्षण किया। ग्रामीणों के सुझाव भी लिए गए ताकि आगा...